उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी(यूपीटीयू) में शुक्रवार को जेईई मेन के तहत डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन खत्म हो गया। आखिरी दिन करीब 1 दर्जन छात्रों ने डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन कराया। वहीं शुक्रवार से ही कॉलेज चयन के लिए चॉइस लॉकिंग शुरू हो गई, जो आज तक होगी। चॉइस लॉकिंग के लिंक देर से खुलने के कारण स्टूडेंट्स को काफी देर तक परेशान होना पड़ा। कल यूपीटीयू रिजल्ट जारी करेगा।
यूपीटीयू के मुताबिक पहले और दूसरे चरण में सीट चयन नहीं कर पाने वाले स्टूडेंट्स को अतिरिक्त काउंसलिंग में भी सीट चयन करने का मौका मिलेगा। इसके तहत 19 और 20 जुलाई को एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी में आने वाले स्टूडेंट्स सीट चयन कर पाएंगे। वहीं 5 और 6 अगस्त को सभी कैटिगरी के स्टूडेंट्स को सीट चयन का मौका मिलेगा।
Post a Comment