The Headlines:
*Monsoon session of Parliament begins tomorrow; Opposition set to take on Government over Lalit Modi controversy and Vyapam Scam; Government says, it is ready to discuss all issues on the floor of the house.
*Prime Minister says change in labour laws only after consensus with labour organisations.
*Supreme Court allows Madhya Pradesh SIT to continue filing charge sheets till Thursday in VYAPAM cases not yet taken over by CBI .
*BJP demands CBI enquiry in the alleged bribery case for water projects in Goa; Congress says, Central Government should approach US authorities to get the names in the case.
*Domestic Gold prices tumble to over two year low; International price falls to five year low.
*Indian Men’s Hockey team Chief coach Paul Van Ass says, he has been fired by Hockey India; Hockey India denies the statement.
समाचार संध्या।
मुख्य समाचार :
*संसद का मॉनसून सत्र कल से। विपक्ष ललित मोदी विवाद और व्यापमं घोटाले पर सरकार को घेरने के लिए तैयार में। सरकार ने कहा-संसद में सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार।
*प्रधानमंत्री ने कहा-श्रम संघों के साथ आम सहमति के बाद ही श्रम कानूनों में बदलाव।
*उच्चतम न्यायालय ने व्यापमं घोटाला मामलों में मध्य प्रदेश के विशेष जांच दल को बृहस्पतिवार तक आरोप पत्र दायर करने की अनुमति दी।
*भाजपा ने गोआ में जल परियोजनाओं के लिए कथित रिश्वत मामले में सीबीआई जांच की मांग की। कांग्रेस ने कहा सरकार को इस मामले में नामों का पता लगाने के लिए अमरीकी अधिकारियों से सम्पर्क करना चाहिए।
*घरेलू बाजारों में सोने की कीमत दो साल में सबसे कम। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पांच वर्षों के न्यूनतम स्तर पर।
*भारतीय पुरूष हॉकी टीम के मुख्य कोच पॉल वैन एस ने दावा किया कि उन्हें पद से हटा दिया गया है।
* सरकार, संसद के मानसून सत्र के लिये पूरी तरह तैयार है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की रणनीति बनाने के लिये बैठक की है।
* कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सत्र के दौरान व्यापमं घोटाले और ललित मोदी विवाद के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कल एनडीए सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है।
* श्री नरेन्द्र मोदी ने कल 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन के पहले आज नई दिल्ली में मजदूर संगठनों के नेताओं से मुलाकात की है।
* भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल सट्टेबाजी कांड पर न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति का अध्ययन करने के लिये आईपीएल अध्यक्ष की देखरेख में एक कार्यदल बनाने का फैसला किया है।
* मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में लगातार वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
* भारत ने एशिया ओसानिया ग्रुप एक डेविस कप टेनिस में न्यूजीलैण्ड को 3-2 से हराकर विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में जगह बना ली है।
* हरारे में दूसरे ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में जिम्बाम्वे ने भारत को 10 रन से हरा दिया है।
Post a Comment