Unknown Unknown Author
Title: 19 जुलाई से शुरू होगी आरक्षित वर्ग की काउंसलिंग
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत प्रदेश के इंजीनिय¨रग और प्रबंधन कॉलेजों में दाखिले के लिए उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय आरक्षित वर्ग ...


नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत प्रदेश के इंजीनिय¨रग और प्रबंधन कॉलेजों में दाखिले के लिए उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए विशेष काउंसलिंग आयोजित करेगा। यह काउंसलिंग 19 जुलाई से शुरू हो जाएगी।
विशेष काउंसलिंग में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के एक से लेकर ऊपर के किसी भी रैंक के छात्र हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें
उन्नीस और बीस जुलाई को यूपीएसईई की वेबसाइट पर
ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। उसके बाद नजदीकी हेल्प डेस्क पर जाकर अपने प्रमाणपत्रों की जांच करवानी होगी। शहर के एमजीएम कॉलेज में हेल्प डेस्क बनाया गया है। यदि छात्र ने पहले प्रमाणपत्रों की जांच करवा ली है तो उसे दोबारा प्रमाणपत्रों की जांच नहीं करवानी होगी। यूपीटीयू बाईस जुलाई को खाली सीटों की सूची जारी कर देगा। उसके बाद छात्र बाईस और तेइस जुलाई को ऑनलाइन कॉलेज चयन (च्वाइस फिलिंग) कर सकेंगे। पच्चीस जुलाई को सीट आवंटन परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। छात्र यूपीएसईई की वेबसाइट पर छब्बीस जुलाई तक पंद्रह हजार रुपये शुल्क जमा कर अपना दाखिला पक्का कर सकते हैं।
स ट आवंटित हुई तो पहले मिली सीट होगी रद्द
य पीटीयू ने कहा है कि यदि कि सी छात्र को विशेष काउंसलिंग में सीट आवंटित होती है तो मुख्य काउंसलिंग के माध्यम से आवंटित सीट रद्द हो जाएगी। छात्र विशेष काउंसलिंग में आवंटित सीट पर ही दाखिला ले सकेगा।
एससी वर्ग के छात्रों को दोबारा मौका
यूपीटीयू विशेष काउंसलिंग के बाद अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के छात्रों के लिए एक विशेष अतिरिक्त काउंसलिंग भी आयोजित करेगा। इस काउंसलिंग में 1 से लेकर अंतिम कंबाइंड रैंक के एससी वर्ग के छात्र हिस्सा ले सकेंगे। इस काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अट्ठाइस जुलाई से शुरू होगी। तीस जुलाई को ख्राली सीटों की सूची जारी की जाएगी। तीस जुलाई को ही कॉलेज चयन किया जा सकेगा। इकतीस जुलाई को आवंटन परिणाम जारी कर दिया जाएगा और उसी दिन शुल्क जमा कर अभ्यर्थी को अपना दाखिला पक्का करना होगा।
आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए विशेष काउंसलिंग की तैयारी की जा रही है। एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के किसी छात्र को सीट नहीं मिली है तो वह इस काउंसलिंग में भाग ले सकता है। यदि मुख्य काउंसलिंग में सीट का आवंटन हुआ है तब भी विशेष काउंसलिंग में भाग लेने की छूट है।
-प्रो.जगबीर सिंह, समन्वयक, यूपीएसईई

About Author

Advertisement

Post a Comment

 
Top